Advertisement
हादसा: मैनडेज विद्युतकर्मी की मौत के बाद गोविंदपुर से धनबाद तक कोहराम हंगामा, लाठीचार्ज पुलिस पर पथराव
गोविंदपुर:ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहे मैनडेज विद्युतकर्मी मनीर शाह उर्फ पिंटू (35 वर्ष ) की मौत करंट आ जाने से शुक्रवार को हो गयी. वह महुबनी गांव का निवासी था. आमाघाटा सब-स्टेशन से शटडाउन लेने के बाद पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहा था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने […]
गोविंदपुर:ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहे मैनडेज विद्युतकर्मी मनीर शाह उर्फ पिंटू (35 वर्ष ) की मौत करंट आ जाने से शुक्रवार को हो गयी. वह महुबनी गांव का निवासी था. आमाघाटा सब-स्टेशन से शटडाउन लेने के बाद पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहा था.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सुभाष चौक पर जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम नहीं हटाने पर गोविंदपुर पुलिस ने लाठी चार्ज कर जाम हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया. पथराव में हवलदार जनार्दन सिंह एवं सिपाही नंदन सिंह घायल हो गये. इससे पहले मौत से खफा लोगों ने पीएमसीएच में जमकर तोड़फोड़ की. ओडी के चिकित्सक के साथ मारपीट की गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां जम कर हंगामा मचाया. दो युवकों को सरायढेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पीएमसीएच के सुरक्षाकर्मियों ने जम कर पिटाई भी कर दी. उत्तेजित लोगों ने बिजली खलासी नईम की पिटाई कर दी. उसकी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
कैसे हुई घटना : गोविंदपुर बाजार की लाईन में गड़बड़ी आ गयी थी. फ्यूज उड़ गया था, जिसे ठीक करने के लिए खलासी नईम एवं मैनडेज कर्मी पिंटू सुभाष चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर पर पहुंचे. नईम ने कनीय अभियंता के माध्यम से आमाघाटा सब-स्टेशन के एसबीओ फाल्गुनी दास से शटडाउन लिया एवं पिंटू ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर फ्यूज ठीक करने लगा. इसी दौरान अचानक आमाघाटा सब-स्टेशन से लाइन दे दी गयी, जिससे पिंटू करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया. उसके बाद लोग उसे तुरंत पीएमसीएच ले गये. वहां मौत की पुष्टि होने के बाद हंगामा करने लगे फिर लाश को लाकर जीटी रोड पर रख दिया. इससे जाम हो गया. पुलिस ने जाम हटाने के लिए लाठीचार्ज किया तो पुलिस पर भी पत्थर चलाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement