Advertisement
सूरज के दो गुर्गे गिरफ्तार
जोगता पुलिस ने मंगलवार की रात नया मोड़ से कुख्यात अपराधी सूरज सिंह के दो गुर्गे तेतुलमारी निवासी स्व अवधेश प्रसाद सिंह के पुत्र शुभम सिंह व सिजुआ निवासी शिव कुमार गोप को मोटी रकम व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. धनबाद: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने […]
जोगता पुलिस ने मंगलवार की रात नया मोड़ से कुख्यात अपराधी सूरज सिंह के दो गुर्गे तेतुलमारी निवासी स्व अवधेश प्रसाद सिंह के पुत्र शुभम सिंह व सिजुआ निवासी शिव कुमार गोप को मोटी रकम व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
धनबाद: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की है. इस दौरान सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी एचपी जनादर्नन व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर धीरेंद्र बंका भी मौजूद थे.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को जोगता थाना प्रभारी अशोक सिंह दल बल के साथ रात में चेकिंग अभियान जुटे थे. इसी दौरान बाइक संख्या जेएच 10 टी, 2246 को चेक किया. दोनों उक्त बाइक पर थे. उनके पास से 75 हजार रुपया बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान बताया कि रंगदारी की यह राशि किसी व्यक्ति ने इसे दी है. सूरज सिंह का दोस्त गोलू ने हम लोगों को रुपया लेने के लिए भेजा था. गोलू ने फोन पर कहा था कि एक पल्सर बाइक सवार आयेगा और तुम लोगों को जो रुपया देगा, उसे रख लेना. उसके बाद इस रुपया को कहां पहुंचाना है, हम फोन कर बतायेंगे. इस दौरान पल्सर बाइक सवार ने इन लोगों को रुपया दिया और तेज रफ्तार से निकल गया. गोलू व शुभम का संपर्क सूरज के साथ है. पुलिस उसके मोबाइल व गाड़ी की जांच कर रही है.
आउटसोर्सिंग से हुई है वसूली
पुलिस सूत्रों की माने तो जोगता थाना क्षेत्र में तीन-चार आउटसोर्सिंग कंपनियां चलती हैं. वहां से प्रतिमाह सूरज लेवी वसूलता है. किस आउटसोर्सिंग कंपनी से सूरज सिंह ने लेवी ली, पुलिस इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.
सूरज के लिए करता है काम
पुलिस ने बताया कि सूरज सिंह के साथ फरार उसका साथी गोलू ने इन दोनों को अपने गिरोह में रखा है. सूरज और गोलू दोनों झारखंड से बाहर हैं. लेकिन उसके बाद भी यहां पर लेवी वसूली करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement