धनबाद : यलांचल में पत्रकारों पर बढ़ रही उत्पीड़न की घटना से कलमनवीस नाराज हैं. पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. सोमवार को पत्रकारों की एक आपात बैठक प्रेस क्लब में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टाइम्स ऑफ इंडिया के दो पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले बादल गौतम की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एक तो पत्रकारों को पीटा गया,
ऊपर से पैसे छीनने का संगीन मुकदमा भी दर्ज कराया गया. इस मामले को ले कर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी, एसएसपी को सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रियेश सिन्हा, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, बलराम दुबे, अरुण बरनवाल, प्रद्युमन चौबे, गंगेश गुंजन, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा, अजय प्रसाद, नीरज अंबष्ट, अशोक झा, जयदेव गुप्ता, शैलेश रावल, श्रीकांत श्रीवास्तव, रवि मिश्र, तापस बनर्जी, दिनेश पासवान, महफूज आलम, प्रतीक पोपट, ज्योति राय, धीरज गुप्ता, नवीन राय, विद्युत वर्मा, गौतम डे, अमित विश्वकर्मा, सुरेंद्र यादव, विजय सिन्हा, लखन कुमार, दिलीप कुमार, कन्हैया कुमार, संजय चौरसिया सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.