मृतकों में सहदेव यादव (35), कैलाश यादव (35), उपेंद्र यादव (28), महेश यादव (30) व बंदुल महतो (55) शामिल थे. घायलों में सुनील यादव (33), मथुरा यादव (35) तथा डंपर के चालक-खलासी शामिल हैं. सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य में जुट गयी. क्रेन मंगवा कर गाड़ी हटवायी जा रही है. मलबा में और लोगों के दबे होने की आशंका है.
बिरनी : घर में घुसा डंपर, पांच मरे
गिरीडीह. कोवाड़-कोडरमा पथ पर बिरनी थाना क्षेत्र के तितलीबाग में रविवार की रात 10.30 बजे एक अनियंत्रित डंपर घर में घुस गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं. डंपर के चालक-खलासी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. […]
गिरीडीह. कोवाड़-कोडरमा पथ पर बिरनी थाना क्षेत्र के तितलीबाग में रविवार की रात 10.30 बजे एक अनियंत्रित डंपर घर में घुस गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं. डंपर के चालक-खलासी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बिरनी थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि पत्थर लेने के लिए डंपर कोडरमा की ओर से बरमसिया की तरफ जा रहा था. तितलीबाग में एक घर के दरवाजे पर परिवार की बैठक चल रही थी. इसमें जमीनी विवाद सुलझाया जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रात डंपर घर में घुस गया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गया. लोग आक्रोशित हो उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement