बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में पीयूष गोयल ने कहा
Advertisement
धनबाद में बढ़ेंगी अधारभूत संरचनाएं
बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में पीयूष गोयल ने कहा सामूहिक भागीदारी से क्षेत्र का विकास संभव धनबाद : कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि धनबाद में अाधारभूत संरचना विकसित की जायेगी. इसके लिए बीसीसीएल को सहयोग करने के लिए कहा जायेगा. इसके साथ नगर निगम को और फंडिंग की जायेगी. जिससे गंदे शहर का […]
सामूहिक भागीदारी से क्षेत्र का विकास संभव
धनबाद : कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि धनबाद में अाधारभूत संरचना विकसित की जायेगी. इसके लिए बीसीसीएल को सहयोग करने के लिए कहा जायेगा. इसके साथ नगर निगम को और फंडिंग की जायेगी. जिससे गंदे शहर का धब्बा दूर हो. यहां पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं लोगों को मिले. इसके लिए सबको सामूहिक प्रयास करना होगा. श्री गोयल यूनियन क्लब में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में धनबाद की समस्याओं से रू-ब-रू हुए.
संचलन केशव हड़ोदिया ने किया. मंत्री ने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए. अपने स्तर से शहर में कूड़ेदान लगा सकते है, पौधरोपण कर सकते हैं. बीसीसीएल सहयोग करेगा. दामोदर को नमामि गंगे अभियान चलाकर प्रदूषण मुक्त कराया जायेगा. नमामि गंगे केवल गंगा नदी के लिए नहीं बल्कि देश की सभी नदियों के लिए है.
गरीब बिजली चोरी नहीं करता है
मंत्री ने कहा कि गरीब आदमी बिजली चोरी नहीं करता है. एक-दो लोग करते भी हैं, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चोरी बड़े-बड़े लोग करते हैं. मैं पेशे से चार्टड एकाउंटेंट हूं. मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं, जिस दिन इस देश का टैक्स देने वाले बड़े लोग और चार्टड एकाउंटेंट यह प्रण कर ले कि बेइमानी नहीं करनी है, इस देश का भला हो जायेगा. 90 प्रतिशत समस्याएं खुब ब खुद खत्म हो जायेगी.
छत्तीसगढ़ व झारखंड आता हूं तो पत्नी डर जाती है
मैं जब भी छत्तीसगढ़ या झारखंड अाने की बात कहता हूं, तो मेरी पत्नी डर जाती है. यहां के माहौल से डर लगता है. झारखंड आज क्यों पीछे चल गया. क्योंकि यहां गंदी राजनीति होती रही, गंदे लोग राज्य संभालते रहे. लेकिन अब हमारी सरकार आ गयी है. हम सब कुछ ठीक कर देंगे. दो वर्षों में अब दिखने लगा है. अंत में सीएमओएआइ के डॉ दिनेश कुमार सिंह ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने की मांग की.
डॉ लीना सिंह (चिकित्सक) : धनबाद पूरे देश को कोयला देता है, लेकिन हमारे यहां बिजली नहीं रहती है. 24 घंटे धनबाद को बिजली कब मिलेगी.
श्याम सुंदर ( व्यवसायी) : छत्तीसगढ़, उतरांचल ने तरक्की कर ली, लेकिन उसी के समय अलग हुए झारखंड में खुशहाली नहीं आयी. यहां विकास कब होगा. मेरे कार्यालय में सुबह दस से एक बजे तक लाइन नहीं थी. कुछ करिए.
डॉ एके सिंह ( आइएमए प्रेसिडेंट) : सेंट्रल अस्पताल सहित बीसीसीएल के अस्पतालों में डॉक्टरों की घोर कमी है. इसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कब बनाया जायेगा. डॉक्टरों की उम्र 65 उम्र करने की बात मोदी जी ने की थी. उसे कब तक अमल में लाया जायेगा. झारखंड में जल्द मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये.
ईशा सिंह (सीए स्टूडेंट) : धनबाद में आधारभूत संरचना के साथ मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. इसके लिए बीसीसीएल को आगे आकर मदद करनी चाहिए.
परेश चौहान (गुजराती समाज के नेता) : दामोदर नदी प्रदूषित हो गया है. उसे बचाइये. लघु उद्योग को बढ़ावा दीजिए.
डॉ सुशील कुमार (आइएमए सचिव) : धनबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषण है. हर तीसरे लोग किसी न किसी संक्रमण के साथ जी रहे हैं. उनके लिए कुछ करिए.
बुद्धिजीवियों की बैठक में बजते रहे फोन
मंत्री श्री गोयल के भाषण में तीन बार फोन बजे. बार-बार मंत्री झल्लाते रहे. कहा कि फोन पर बात कर लीजिए, तभी मैं अपनी बात कहूंगा. वहीं कुछ लोगों में उपहार भेेंट करने की होड़ लगी थी. पर मंत्री ने विनम्रता से किसी का भी उपहार लेने से मना कर दिया.
जब महेश पोद्दार ने पकड़ी माइक
बुद्धिजीवियों की बैठक में कई निरर्थक प्रश्न भी आते रहे. जिस पर मंत्री ने विचार करने पर साफ मना कर दिया. मामले को देखते हुए राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार ने माइक पकड़ी. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड का रहने वाला हूं. यहां कि समस्याओं से अवगत हूं. उन्होंने कहा कि यहां नगर निगम को फंड नहीं मिल रहा है. इस कारण यहां कई जरूरी काम नहीं हो पा रहा है, कुछ मामले कोर्ट में है, उसे कोर्ट से बाहर आपसी समझ से निबटाकर निगम को फंड दिया जा सकता है.
बिजली बिल का भुगतान करें, व्यवस्था सुधरेगी
राजनीतिक कारणों से लागू नहीं हो पा रहा जीएसटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement