धनबाद/नयी िदल्ली : रविवार को आइआइटी-जेइइ एडवांस 2016 के नतीजे घोषित कर दिये गये. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के 800 से अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है. धनबाद की गार्गी सिंह को 136वां रैंक मिला है. अब तक की सूचना के अनुसार गार्गी लड़कियों में स्टेट टॉपर बनी हैं.
उन्होंने देश भर में लड़कियों में दूसरा स्थान लाया है. धनबाद के 100 से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं. जमशेदपुर से करीब 200 और रांची के 400 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. अब तक की सूचना के अनुसार, रांची के आर सुदर्शनन को अखिल भारतीय स्तर पर 88वां रैंक मिला है. वह स्टेट टॉपर बने हैं. रांची के ही शुभम सिंह 89 रैंक लाकर राज्य में दूसरे स्थान पर रहे हैं. अंकित आकाश झा 110वें रैंक के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर रहे हैं. जेइइ एडवांस की परीक्षा में झारखंड से 5000 बच्चे शामिल हुए थे. रांची से 2225 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे.
जयपुर के अमन बंसल ने 372 में से 320 स्कोर हासिल कर टॅाप किया है. उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स में 124 अंक मिले हैं.
अमन नेशनल और…
जबकि उत्तीर्ण होने के लिए कम-से-कम 75 अंक लाना जरूरी था.
यमुना नगर के भावेश धींगरा दूसरे जयपुर के कुणाल को तीसरा स्थान मिला है. वहीं कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर बनी हैं. उन्हें 133 वीं रैकिंग मिली है. ओबीसी कैटेगरी में विजयवाड़ा के दुग्गानी जीविथेश ने टॉप किया है. एससी कैटेगरी में नवी मुंबई के चिन्मय आवले ने टॉप किया है. चैतन्य नायक ने एसटी कैटेगरी में और गुंटूर के हरि प्रसाद के ने विकलांग कोटे से टॉप किया है. टॉपर अमन ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के अलावा शिक्षकों के निर्देश को फॉलो किया. माता-पिता का कभी उन पर पढ़ाई और अच्छे नंबर लाने का दबाव नहीं रहा. उनके पिता मुकेश बंसल राजस्थान सरकार के पीएचडी विभाग में इंजीनियर हैं.
जेइइ एडवांस का िरजल्ट जारी
अमन नेशनल और रांची के सुदर्शनन स्टेट टॉपर बने
800 बच्चों के सफल होने की सूचना झारखंड से
100 से अधिक धनबाद के बच्चों को मिली सफलता
स्टेट टॉप टेन
िवद्यार्थी एआइआर
आर सुदर्शनन 88
शुभम सिंह 89
अंकित आकाश झा 110
गार्गी सिंह 136
विनायक त्रिवेदी 147
शांतनु कुमार 196
प्रांजल प्रतीक लाल 213
करण कुमार 223
रूपक कुमार 231
राहुल कुमार वर्णवाल 266
अमन : 320 / 372
भावेश : 312 / 372
कुणाल : 310 / 372
इस साल ज्यादा सीटें
क्वॉलीफाई छात्रों के लिए 20 जून से सीटों का अलॉटमेंट होगा. प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी.
करीब 1,98,000 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 3656 छात्र उत्तीर्ण हुए. उनमें लड़कियों की संख्या 4570 है.
चार नये आइआइटी के चलते इस बार जेइइ के तहत 10575 सीटों पर एडमिशन हो सकता है.
पिछले साल 10006 सीटें थीं.
आआइटी के सात जोन में से सबसे ज्यादा बॉम्बे जोन से 8810 छात्रों ने क्वालिफाई किया है
मद्रास से 6702, दिल्ली से 5941 स्टूडेंट्स चयनित हुए हैं.
इस बार परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी ने किया था.