धनबाद : शहर के चीरागोड़ा एवं बस्ताकोला में लाइन मेंटेनेंस के कारण रविवार को छह घंटे बिजली गुल रही. इधर शाम को बारिश होने के कारण शहर में घंटों बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े कुसुंडा फीडर की लाइन मेंटेंनेस करने के कारण सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक बिजली गुल रही.
चीरागोड़ा से लेकर बरमसिया मोड़ तक 11 हजार लाइन के मेंटेंनेस के कारण 12 बजे दोपहर से शाम छह बजे तक बिजली काटी गयी. इधर शाम को बारिश के दौरान एहतियात के तौर पर शट डाउन कर दिया. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि बारिश खत्म होते ही लाइन दे दी गयी.