धनबाद. 12वीं के बाद कैरियर को लेकर परेशान स्टूडेंट्स की शंका का समाधान के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज टू कैंपस का एडमिशन फेयर इस बार बैंकमोड़ स्थित होटल स्काईलार्क में शनिवार को लगाया जा रहा है. फेयर में सुविधा तथा चुनिंदा ऑफर के साथ बिहार झारखंड समेत देश के विभिन्न 30 कॉलेज व विश्वविद्यालय जुट रहे हैं.
वैसे स्टूडेंट्स जो मेधावी होकर भी उचित शैक्षणिक मार्गदर्शन के अभाव में उचित प्लेटफॉर्म के लिए भटकते हैं, उनके लिए यह अवसर वरदान साबित होगा. कॉलेज टू कैंपस के एमडी सह सीइओ सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि नौ वर्षों से संस्था द्वारा लगातार धनबाद में एडमिशन फेयर लगाया जा रहा है.
हर वर्ष बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इसका लाभ उठाते हैं. उन्होंने बताया कि आम तौर पर मनपसंद कॉलेज पाने के लिए छात्रों द्वारा संस्थानों से मेल के मार्फत जवाब मांगा जाता है, लेकिन उन्हें जवाब तक नहीं मिलता. ऐसे स्टूडेंट्स यहां एक छत के नीचे अपनी समस्या का सहज निराकरण पा सकते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वाह्न 12.00 बजे होगा. फेयर शाम सात बजे तक चलेगा.
फेयर में कौन-कौन संस्थान
साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एबीएसआइटी (गाजियाबाद), आइपीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज ग्वालियर( मध्य प्रदेश), आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज जयपुर, जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर, मोदी यूनिवर्सिटी लक्षमांगर(राजस्थान), अपेक्स ग्रुप, जेबीआइटी देहरादून, एक्सिस ग्रुप ऑफ कॉलेज जयपुर, स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्किट जयपुर, एसजीआइ आगरा, डीआइटीएम दिल्ली, आइआइएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज मेरठ एवं ग्रेटर नोएडा सहित कई संस्थान.