21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज की मौत के नौ दिनों बाद कंपाउंडर रासू मंडल ने क्यों कर ली आत्महत्या?

धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला धनबाद : संत थॉमस उच्च विद्यालय के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के नौ दिनों के बाद स्कूल के हॉस्टल में कंपाउंडर का काम देख रहे तिलकचंद मंडल उर्फ रासबिहारी मंडल उर्फ रासू ने आत्महत्या कर ली. धीरज […]

धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला
धनबाद : संत थॉमस उच्च विद्यालय के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के नौ दिनों के बाद स्कूल के हॉस्टल में कंपाउंडर का काम देख रहे तिलकचंद मंडल उर्फ रासबिहारी मंडल उर्फ रासू ने आत्महत्या कर ली. धीरज की मौत के बाद रासू ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, यह सवाल खड़ा है.
बताते हैं कि धीरज की मौत के बाद रासू सात दिनों तक स्कूल के हॉस्टल में रहा था. उसके बाद रासू बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्थित तेलो गांव के अपने पैतृक आवास आया. रासू की पत्नी चंपा देवी कहती है कि “संत थॉमस स्कूल से लौटने के बाद रासू बहुत परेशान रहा करता था. न तो अच्छी तरह खाना खाता था और न ही सोता था.
बार-बार कहता था कि उनलोगों ने धीरज सर को मार दिया है. मुझे भी मार डालेंगे. रासू को इतना परेशान मैंने जीवन में कभी नहीं देखा. स्कूल से घर लौटने के रासू मुश्किल से एक दिन घर पर रहा. दूसरे दिन उसने जहर खा लिया.” रासू की मौत से जहां पत्नी चंपा देवी का सुहाग उजड़ गया, वहीं रासू के वृद्ध पिता दिवाकर मंडल के बुढ़ापे का सहारा छीन गया. रासू के पिता भी कहते हैं-“संत थॉमस स्कूल से लौटने के बाद रासू हमेशा खोया-खोया रहता था. ऐसा लगता था कि रासू के दिल पर कोई गहरा बोझ है.
रासू अंदर-हीं-अंदर बेचैन था. हमलोग समझ नहीं पाये कि रासू इतना परेशान क्यों है? दूसरे दिन सुबह-सुबह आठ बजे रासू अचानक घर से बाहर निकल गया. कुछ घंटे बाद रासू लौटा, तो उसकी तबीयत खराब लग रही थी. बार-बार उल्टी करने की बात कर रहा था. बहुत बेचैन था. हमलोग उसे डॉक्टर के पास ले जाने लगे, तो उसने कहा कि कोई फायदा नहीं, अब वह नहीं बचेगा. थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया.”
पुलिस करे जांच : धीरज फ्रांसिस के बड़े भाई राजेश रेफायल फ्रांसिस कहते हैं कि “पुलिस को इस तथ्य की जांच करनी चाहिए कि आखिर रासू ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की? जब धीरज की मौत हुई, तब रासू स्कूल के हॉस्टल में ही था. आशंका है कि रासू को धीरज की मौत के रहस्य की जानकारी हो चुकी थी. आशंका है कि रासू पर विभिन्न तरह से दबाव बनाया गया हो, जिसके बाद उसने आत्महत्या का कठोर फैसला किया.” यहां बता दें कि धीरज फ्रांसिस की मौत को दो साल पूरे होने को हैं और उनकी मौत पर रहस्य का गहरा परदा पड़ा हुआ है.
धीरज फ्रांसिस की मौत के मामले में संत थॉमस उच्च विद्यालय से जुड़े कई लोगों पर शक की सूई घूम रही है. आरोप है कि कुछ लोग उच्चस्तरीय पैरवी के बूते धीरज फ्रांसिस की मौत के राज को दफन करने की कोशिश में हैं. धीरज फ्रांसिस की मौत के मामले में उनके बड़े भाई राजेश रेफायल फ्रांसिस की ओर से न्यायालय में किये गये सीपी केस के आधार बीते तीन फरवरी, 2016 को तोपचांची थाना में कांड संख्या 16/2016, धारा 304, 467, 468, 406, 420, 120 (बी), 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
राजेश रेफायल फ्रांसिस की ओर से दर्ज केस में संदीप आरडे, शिवा फ्रांसिस, रेवा फ्रांसिस, श्यामली, आनंद ठाकुर, ड्राईवर पप्पू ओझा, प्रदीप श्रीवास्तव, एचडीएफसी बैंक मोड़ शाखा के प्रबंधक, सेंट्रल बैंक की ब्राह्मणडीहा शाखा के प्रबंधक नामजद हैं. केस में धोखाधड़ी, जालसाजी व मौत मामले में पुलिस नामजदों की संलिप्तता की साक्ष्य जुटा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें