धनबाद : डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को टुंडी प्रखंड में बन रहे डोभा का निरीक्षण किया. उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इससे पहले मंगलवार को बलियापुर में डोभा निर्माण का निरीक्षण किया. वहां काम में शिथिलता को देखते हुए असंतोष प्रकट किया. उन्होंने एक रोजगार सेवक की संविदा रद्द कर उसे हटाने का निर्देश दिया.
टुंडी – बलियापुर में डोभा निर्माण का निरीक्षण
धनबाद : डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को टुंडी प्रखंड में बन रहे डोभा का निरीक्षण किया. उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इससे पहले मंगलवार को बलियापुर में डोभा निर्माण का निरीक्षण किया. वहां काम में शिथिलता को देखते हुए असंतोष प्रकट किया. उन्होंने एक रोजगार सेवक की संविदा रद्द कर […]
छह हजार बनेंगे डोभा : डीडीसी ने बताया कि जिले में 15 जून तक 6,195 डोभा बनाने का लक्ष्य है. इसमें 5,845 का काम चल रहा है. 2500 बनकर तैयार हो चुका है.
पंचायत भवन में शिफ्ट होंगे प्रज्ञा केंद्र : डीडीसी ने बताया कि बरसात तक सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे. पंचायत भवनों में बिजली कनेक्क्शन दिया जायेगा. वहां पूरे दिन काम चलेगा.
पलानी में कल सेमिनार : सरकार ने बलियापुर की पलानी पंचायत का आदर्श पंचायत के रूप में चयन किया है. वहां 10 जून को संगोष्ठी होगी. यह जानकारी डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement