28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”माओवादियों का करेंगे सफाया”

कोल तस्करी व अवैध उत्खनन पर होगी बड़ी कार्रवाई, कम्युनिटी पुलिस चलेगी धनबाद : धनबाद के पहले ग्रामीण एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पोलनेट कार्यालय को ही ग्रामीण एसपी का कार्यालय बनाया गया है. एसपी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यालय में प्रवेश किया. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन […]

कोल तस्करी व अवैध उत्खनन पर होगी बड़ी कार्रवाई, कम्युनिटी पुलिस चलेगी

धनबाद : धनबाद के पहले ग्रामीण एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पोलनेट कार्यालय को ही ग्रामीण एसपी का कार्यालय बनाया गया है. एसपी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यालय में प्रवेश किया. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार भी मौजूद थे. डीएसपी मुकेश कुमार महतो, विकास पांडेय, डीएन बंका, मजरुल होदा, अशोक कुमार तिर्की तथा रामचंद्र राम ने ग्रामीण एसपी का स्वागत किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि अभियान चलाकर नक्सलियों को पूरी तरह से सफाया किया जायेगा. थाना स्तर पर समन्वय बनाकर नक्सल क्षेत्र में अभियान चलेगा. कोयला तस्करी व अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी. किसी तरह का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा. सरकार की विकास योजनाएं चलाने वाली एजेंसी को पूरा सपोर्ट मिलेगा. सुरक्षा देकर काम संपन्न कराया जायेगा. विकास कार्य बाधित नहीं होने दिया जायेगा. क्राइम कंट्रोल व प्रिवेंशन के लिए कार्रवाई होगी. प्रोटेक्टिव व कम्युनिटिव पुलिसिंग होगी.
ग्रामीण एसपी का परिचय
मूलत: केरल के तिरुवल्ला से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद एनआइजी तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) से इंजीनियरिंग करने के बाद हैदराबाद में दो वर्ष तक नौकरी दी. इसके बाद वर्ष 2013 में सिविल सेवा में चयन हुआ. झारखंड कैडर मिलने के बाद प्रशिक्षण गुमला जिला में मिला. लातेहार व टंडवा में एएसपी रहे. बतौर एसपी धनबाद में ग्रामीण एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग है.
धनबाद : सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ परिचय मीटिंग की. पुलिस अधिकारियों से अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. लंबित केस, वारंट, कुर्की आदि के बारे में जानकारी ली. बैठक में डीएसपी मुकेश कुमार महतो, विकास कुमार पांडेय, मजरुल होदा, अशोक कुमार तिर्की, धीरेंद्र नारायण बंका, रामचंद्र राम, सिदंरी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पीएन राय, झरिया इंस्पेक्टर मुन्ना गुप्ता, बैंकमोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद समेत सिटी क्षेत्र के सभी थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें