22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी सी आंधी, थोड़ा सा पानी, ढेर सारी परेशानी

राहत-आफत. मॉनसून से पहले ही निगम की तैयारी की खुली पोल भीषण गरमी में तड़प रहे लोगों को बुधवार अपराह्न आंधी-पानी से राहत मिली. तापमान गिर गया. हवा में ठंडक आ गयी. हालांकि बारिश थोड़ी देर ही हुई. धनबाद : अांधी ने कई जगहों पर पेड़ गिरा दिये. मौसम कोई हो इस शहर में परेशानी […]

राहत-आफत. मॉनसून से पहले ही निगम की तैयारी की खुली पोल

भीषण गरमी में तड़प रहे लोगों को बुधवार अपराह्न आंधी-पानी से राहत मिली. तापमान गिर गया. हवा में ठंडक आ गयी. हालांकि बारिश थोड़ी देर ही हुई.
धनबाद : अांधी ने कई जगहों पर पेड़ गिरा दिये. मौसम कोई हो इस शहर में परेशानी हो ही जाती है. जल निकास की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण जरा सी बारिश में ही जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. गंदगी से अटी पड़ी नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है. अाप बारिश के मजे लेने के बदले नयी समस्याओं से संघर्ष करने में व्यस्त हो जाते हैं. जहां तक पेड़ों के गिरने और डालियों के टूटने का सवाल है तो यह सरकारी पौधरोपण में कमजोर किस्म के पौधे लगाये जाने का नतीजा है. इस शहर में जरा सी भी हवा तेज बहे तो दो बात जरूरी हो जाती है.
एक-पेड़ गिर जाते हैं और दूसरा-बिजली के तार टूट जाते हैं. खबर है कि आंधी के कारण पांडरपाला और पॉलिटेक्निक रोड में कई जगह पेड़ गिर गये. तार भी टूट गये. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि एक दो क्षेत्र में तार टूट गये थे लेकिन शाम तक उसे ठीक कर लिया गया. बताया कि आज आंधी-पानी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लाइन भी सभी जगहों की क्लीयर हो गयी.
जगह-जगह जलजमाव : एक घंटे की बारिश में ही डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन, एलसी रोड, समाहरणालय, बरटांड़ सहित कई इलाकों में पानी जमा हो गया. सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई.
पॉलिटेक्निक मोड़ पर गिरा पेड़ (ऊपर) तथा गया पुल के नीचे जमा पानी (नीचे). बरसात अभी बाकी है. फोटो। प्रभात खबर
तापमान में गिरावट
बुधवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो आगे आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. दिन में धूप तो दोपहर बाद बारिश के आसार रहेंगे.
पीएमसीएच में घुसा पानी
पीएमसीएच के सर्जरी वार्ड में बारिश का पानी भर गया. इससे मरीजों को काफी कठिनाई हुई. हालांकि सफाई कर्मचारियों ने तत्काल पानी निकालने की कोशिश शुरू कर दी. वहीं ओपीडी के बाहर नाला जाम होने से चारों ओर पानी भर गया. कचड़ा ऊपर आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें