30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर-बरवाअड्डा व बैंक मोड़ में दिन भर तड़पते रहे लोग

धनबाद : गोविंदपुर के लोगों को बुधवार को नौ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बिजली ठप रहने से जलापूर्ति भी पूरी तरह बाधित रही. आमघाटा सब-स्टेशन का ब्रेकर जल जाने से नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसे दुरुस्त करने के बाद शाम को बिजली दी गयी. कार्यपालक अभियंता उमेश राम […]

धनबाद : गोविंदपुर के लोगों को बुधवार को नौ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बिजली ठप रहने से जलापूर्ति भी पूरी तरह बाधित रही. आमघाटा सब-स्टेशन का ब्रेकर जल जाने से नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसे दुरुस्त करने के बाद शाम को बिजली दी गयी. कार्यपालक अभियंता उमेश राम ने बताया कि गोविंदपुर फीडर वन में आयी खराबी आने के कारण परेशानी हो रही है. रात साढ़े नौ बजे रतनपुर तक लाइन दे दी गयी थी. बाकी जगहों पर ट्रायल कर धीरे-धीरे लाइन दी जा रही है. इसके कारण गोविंदपुर बाजार, मास्टरपाड़ा, रतनपुर का बहुत सा हिस्सा प्रभावित रहा.

बरवाअड्डा में जर्जर एलटी लाइन के कारण परेशानी : बारिश हो और बरवाअड्डा में निर्बाध बिजली रहे, ऐसा शायद ही कभी हुआ है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि गांवों का एलटी तार काफी जर्जर हो गया है. विभाग के जेइ को उपभोक्ता फोन करते-करते थक जाते हैं, तब बिजली मिलती है. बुधवार को सुबह जो बिजली गयी वह दो बजे के बाद नाम मात्र की आयी. इससे कुलबेड़ा, यादवपुर, टुंडी रोड,
चरकपत्थर, मुर्राडीह समेत दर्जनों गांवों के उपभोक्ता उमस भरी गरमी में छटपटाते रहे. कुलबेड़ा गांव की एलटी लाइन काफी जर्जर हो जाने के कारण मामूली हवा में ही वह टूट कर गिर जा रहा है. इस संबंध में जेइ महेश कुमार महतो कहते हैं कि आज ऊपर से गड़बड़ी थी. ठीक कर लाइन दे दी गयी है.
बैंक मोड़, नया बाजार में 10 घंटे बिजली कटी रही : इधर, डीवीसी के गोधर टू सर्किट में आयी खराबी के कारण बैंक मोड़, नया बाजार, गोधर, केंदुआ, करकेंद में 10 घंटे तक बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे गोधर टू 33 केवीए की लाइन में गड़बड़ी आ गयी, जिसे बुधवार को 12 बजे दोपहर में डीवीसी ने ठीक किया. इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें