22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी रचा किया सरेंडर

बरवाअड्डा़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पिछरी गांव से पिछले माह भागे प्रेमी जोड़ा ने सोमवार को बरवाअड्डा थाना में सरेंडर कर दिया़ लड़की के पिता झमन दास ने पिछले माह थाना में गांव के तुलसी दास के पुत्र शंकर दास पर अपनी पुत्री सावित्री कुमारी के अपहरण का केस दर्ज कराया था़ पुलिस के […]

बरवाअड्डा़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पिछरी गांव से पिछले माह भागे प्रेमी जोड़ा ने सोमवार को बरवाअड्डा थाना में सरेंडर कर दिया़ लड़की के पिता झमन दास ने पिछले माह थाना में गांव के तुलसी दास के पुत्र शंकर दास पर अपनी पुत्री सावित्री कुमारी के अपहरण का केस दर्ज कराया था़ पुलिस के दबाव पर प्रेमी जोड़ा ने थाना में सरेंडर कर दिया़

शंकर एवं सावित्री ने बताया कि दो वर्षों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था़ दोनों बालिग हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम के एक मंदिर में शादी भी कर ली है. दोनों साथ रहना चाहते है़ं पुलिस ने मंगलवार को लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया़ जहां दोनों ने बालिग होने का सर्टिफिकेट पेश किया. कोर्ट के आदेश पर थाना में लड़का-लड़की से बांड भरवा कर छोड़ दिया गया़ लड़का के पिता तुलसी दास थाना से दोनों को साथ ले गये. लड़का एचपीसीएल कंपनी विशाखपत्तनम में कार्यरत है़

प्रेमी से मिलने सिलिगुड़ी से आयी लड़की: धनबाद. बरवाअड्डा पंडुकी निवासी कमल पांडेय से मिलने उसकी प्रेमिका सिलीगुड़ी से अचानक आ पहुंची. देबू पांडेय का पुत्र कमल पांडेय सिलीगुड़ी में काम करता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. इस बीच लड़का काम छोड़ बरवाअड्डा आ गया. दोनों में फोन पर बातचीत होती थी. चार दिन पहले लड़के ने चुनौती दी कि तुम अगर मुझसे प्रेम करती हो तो धनबाद आ जाओ. बस, लड़की हाजिर थी. उसे देख उसके होश उड़ गये. समझा-बुझाकर वह मंगलवार को ट्रेन से वापस भेजने के लिए स्टेशन पहुंचा तो जीआरपी ने पकड़ लिया. लड़की के घरवालों को खबर कर दी गयी है.
पड़ोसी पर मारपीट का आरोप : धनबाद. धनबाद हिल कॉलोनी के पिंटू चौरसिया की पत्नी नीलू देवी ने सदर थाना में पड़ोसी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की. बताया कि सैप्टिक टैंक का पानी उसके घर के सामने से बह रहा था. उसने उस पर पानी डाल दिया तो पड़ोसी मधुसूदन राउत ने गाली गलौज करने लगे़ विरोध करने पर टांगी से सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें