19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कराने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

तैयारी. जिला प्रशासन की बैठक में 14 के बंद को लेकर बनी रणनीति, करायी जायेगी वीडियोग्राफी स्थानीय नीति के सवाल पर जिले का तापमान बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां झामुमो 14 मई के बंद को सफल बनाने में जुटा है, वहीं जिला प्रशासन ने बुधवार को बैठक कर यह जता दिया कि वह […]

तैयारी. जिला प्रशासन की बैठक में 14 के बंद को लेकर बनी रणनीति, करायी जायेगी वीडियोग्राफी

स्थानीय नीति के सवाल पर जिले का तापमान बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां झामुमो 14 मई के बंद को सफल बनाने में जुटा है, वहीं जिला प्रशासन ने बुधवार को बैठक कर यह जता दिया कि वह तमाशबीन बने रहने के मूड में नहीं है.
धनबाद : 14 मई की बंदी में भाग लेने वालों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. यह जानकारी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को समाहरणालय में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि उस दिन भी आम दिनों की तरह जन-जीवन सामान्य रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बंद के दौरान धरना-प्रदर्शन करने या किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होने वालों पर पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. आमजनों की दिक्कत को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी होगी. परोक्ष और अपरोक्ष रूप से बंदी में शामिल होने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई होगी.
संवेदनशील क्षेत्रों में लग सकता है 144 : डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष भी पूरी तरह काम करेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो संवेदनशील वाले क्षेत्र में 144 भी लागू किया जा सकता है. मौके पर एडीएम विधि-व्यवस्था पीएन मिश्रा, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा मौजूद थी. इससे पहले जिले के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और बंद को लेकर रणनीति बनायी. विदित हो कि स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो ने 14 मई को बंद का आह्वान किया है. वाम दलों ने बंद का समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें