अंतिम चरण में टेंडर प्रक्रिया, विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Advertisement
बदलेगी झरिया-राजगंज लिंक कॉरिडोर की सूरत
अंतिम चरण में टेंडर प्रक्रिया, विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण धनबाद : राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लिंक कॉरिडोर में शुमार झरिया-राजगंज रोड का टेंडर अंतिम चरण में पहुंच गया है. दो-तीन दिनों के अंदर निविदा की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. मंगलवार को पथ प्रमंडल के अधिकारियों की टीम ने सड़क का निरीक्षण किया. वर्ष […]
धनबाद : राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लिंक कॉरिडोर में शुमार झरिया-राजगंज रोड का टेंडर अंतिम चरण में पहुंच गया है. दो-तीन दिनों के अंदर निविदा की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. मंगलवार को पथ प्रमंडल के अधिकारियों की टीम ने सड़क का निरीक्षण किया. वर्ष 2014 में इस सड़क के लिए विभाग ने निविदा निकाली गयी थी. लेकिन कुछ कारणों से समय पर टेंडर नहीं निकल पाया था.
40 करोड़ में बनेगी 23 किमी सड़क :
इस लिंक कॉरिडोर में 40 करोड़ रुपये की लागत से 23 किमी सड़क बनेगी. इसे कई सड़कों को जोड़कर बनाया जा रहा है. कॉरिडोर झरिया (सूर्यदेव चौक) से केंदुआपुल व करकेंद होते हुए कतरास (कतरी नदी तक) जायेगी. वहां से राजगंज के धावाचिता तक को जोड़ा जायेगा. केंदुआपुल से लेकर करकेंद एनएच 32 सड़क है. इसकी दूरी 800 मीटर है. 23 किमी सड़क के बीच यहां डिवाइडर बनाने की भी योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement