22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई मॉल-दुकानों के सामान सब स्टैंडर्ड

सैंपल जांच के बाद लैब ने भेजी रिपोर्ट बिग बाजार, न्यू बाॅम्बे स्वीट्स, स्पेंसर, गोकुल पर होगा केस धनबाद : जिले के कई बड़े मॉल व दुकान फूड सेफ्टी एक्ट के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. फूड सेफ्टी के तहत लिए गये सैंपल के रिपोर्ट में खाद्य समाग्री सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांड निकले. […]

सैंपल जांच के बाद लैब ने भेजी रिपोर्ट

बिग बाजार, न्यू बाॅम्बे स्वीट्स, स्पेंसर, गोकुल पर होगा केस
धनबाद : जिले के कई बड़े मॉल व दुकान फूड सेफ्टी एक्ट के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. फूड सेफ्टी के तहत लिए गये सैंपल के रिपोर्ट में खाद्य समाग्री सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांड निकले. स्वास्थ विभाग इसके खिलाफ कोर्ट में केस करेगा. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मेमको मोड़ स्थित आनंद गृह उद्योग से धनिया पाउडर का सैंपल सब स्टैंडर्ड निकला. वहीं बिग बाजार का खजूर मिस ब्रांडेड निकला. पैकेट पर मैनुफैक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं थी.
गोकुल स्वीट्स का पनीर भी मानकों पर खरा नहीं उतरा. पिछली बार यहां से लिया गया मावा का सैंपल भी मानकों के अनुरूप नहीं था. न्यू बॉम्बे स्वीट्स का पेड़ा भी सब स्टैंडर्ड निकला है. यहां पिछली बार पनीर का सैंपल लिया गया था. वह भी मानकों पर खरा नहीं उतरा. बैंक मोड़ स्थित स्पेंसर से लिया गया सत्तू मिस ब्रांड निकला. ज्ञात हो कि दुर्गापूजा व अन्य पर्व को देखते हुए रांची की दो अलग-अलग टीम ने मॉल, दुकान आदि जगहों से सैंपल लिया था. इसे लेकर कई जगहों पर बकझक भी हुई थी. इन सैंपल के रिपोर्ट आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें