27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया पर न्यू चेतन ऑरनामेंट्स का धमाका ऑफर

धनबाद : अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित न्यू चेतन ऑरनामेंट्स धमाका ऑफर लाया है. यहां 22 कैरेट हॉलमार्क (10 ग्राम) सोना के आभूषण का मूल्य 29,900 से घटा कर 27400 रुपये कर दिया गया है. यह ऑफर सिर्फ दो दिनों (एक व दो मई) के लिए ही है. वहीं डायमंड के आभूषणों […]

धनबाद : अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित न्यू चेतन ऑरनामेंट्स धमाका ऑफर लाया है. यहां 22 कैरेट हॉलमार्क (10 ग्राम) सोना के आभूषण का मूल्य 29,900 से घटा कर 27400 रुपये कर दिया गया है.
यह ऑफर सिर्फ दो दिनों (एक व दो मई) के लिए ही है. वहीं डायमंड के आभूषणों की खरीद पर 10 प्रतिशत की सीधी छूट है. ऑफर की घोषणा प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर चेतन गोयनका ने की. बताया कि सोना के आभूषण की बुकिंग भी एडवांस पेमेंट में कर सकते हैं. सर्टिफाइड ग्रह रत्नों पर भी 15 प्रतिशत की छूट है.
यहां सभी आभूषण भारत सरकार द्वारा प्रमाणित (बीआइएस 916) हॉलमार्क है. इसके साथ यहां नामी-गिरामी कंपनियों के डिजाइन गहने भी उपलब्ध है. इसकी विशाल रेंज यहां उपलब्ध है. इसकी शुद्धता अपनी आंखों के सामने कैरोमीटर से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां डी-डमास, सोलीटेयर, रितुबेरी, इटालियन जी, विक्टोरिया, कुंदन पोलकी आदि कंपनियों के गहने उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें