पुलिस मुख्यालय भेजी गयी नामों की सूची, शशि, रामधीर का भी नाम
Advertisement
दो दर्जन फरार अपराधियों पर घोषित होगा इनाम
पुलिस मुख्यालय भेजी गयी नामों की सूची, शशि, रामधीर का भी नाम धनबाद : जिले के लगभग दो दर्जन फरार अपराधियों पर पुलिस इनाम घोषित करेगी. धनबाद जिला पुलिस की ओर से एसएसपी ने नाम व अापराधिक मामलों के साथ संबंधित लोगों की सूची पुलिस मुख्यालय भेजी है. सूची में सुरेश सिंह हत्याकांड में साढ़े […]
धनबाद : जिले के लगभग दो दर्जन फरार अपराधियों पर पुलिस इनाम घोषित करेगी. धनबाद जिला पुलिस की ओर से एसएसपी ने नाम व अापराधिक मामलों के साथ संबंधित लोगों की सूची पुलिस मुख्यालय भेजी है. सूची में सुरेश सिंह हत्याकांड में साढ़े चार वर्ष से फरार अनिमेष सिंह उर्फ शशि सिंह का नाम प्रमुख है.
शशि पर फिलवक्त जिला पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस मुख्यालय इनाम की राशि बढ़ायेगी जो 50 हजार या इससे अधिक हो सकती है. शशि के पिता रामधीर सिंह को विनोद सिंह हत्याकांड में उम्र कैद की सजा हो चुकी है. रामधीर भी एक वर्ष से फरार हैं.
दो-दो केस में रामधीर भगोड़ा घोषित हो चुके हैं. शशि की शादी भी फरारी के दौरान हुई. वह दो-दो बच्चे का पिता भी बन चुका है. हत्या, लूट, डकैती व अपहरण मामले में फरार घोषित 20 अपराधियों पर भी पुरस्कार घोषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुशंसा की गयी है. कतरास के नसीम अंसारी सजायाफ्ता पर भी इनाम की घोषणा होगी.
पेरोल से बाहर आकर भाग चुका है नसीम : नसीम पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद भाग चुका है. कतरास के ही राजेश रौशन उर्फ ताहिर, निरसा थाना क्षेत्र के सुजीत सिंह व डेविड कांडिल, मुन्ना उर्फ इंद्रजीत सिंह, सुदामडीह थाना क्षेत्र के विकास बाउरी, अजीत सिंह व बबलू यादव पर भी पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement