Advertisement
संघर्ष: कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में बाजा बजाने पर बिगड़ी बात, दो पक्षों में भिड़ंत, छह घायल
चिरकुंडा: वैवाहिक कार्यक्रम में बाजा बजाने को लेकर शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के घायल लोगों में ज्योति कुमारी, गणेश केवड़ा, अली हुसैन, गोल्डन, शमीम व कल्लू शामिल हैं. घटना कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बाघाकुड़ी की है. झड़प के तुरंत बाद घटनास्थल […]
चिरकुंडा: वैवाहिक कार्यक्रम में बाजा बजाने को लेकर शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के घायल लोगों में ज्योति कुमारी, गणेश केवड़ा, अली हुसैन, गोल्डन, शमीम व कल्लू शामिल हैं. घटना कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बाघाकुड़ी की है. झड़प के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, डीटीओ रविराज शर्मा, जैप के जवान व स्थानीय पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ वहां कैंप कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है.
कुमारधुबी पुलिस ने बताया कि बाघाकुड़ी के इंद्रजीत साव के लड़के के वैवाहिक आयोजन में आज शाम घर की महिलाएं तासा पार्टी के साथ पूजा करने जा रही थीं. समारोह में शामिल महिलाओं ने बताया कि वे लौट रही थीं, इसी बीच दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल के समीप कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि जबरन तासा पार्टी को बजाने से रोक दिया गया. मारपीट में शेखर वर्मा की पुत्री ज्योति कुमारी घायल हो गयी. कार्यक्रम मेें शामिल चंद्रावती देवी के कान के झुमके किसी ने छीन लिये.
मारपीट व पत्थरबाजी का आरोप : हमले की जानकारी बाघाकुड़ी के एक धार्मिक स्थल पर अखाड़ा खेल रहे युवकों को हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट व पत्थरबाजी का आरोप लगाया है.
दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे : एक समुदाय का कहना है कि उनलोगों ने बाजा बंद करवाया था. इसी बात पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. वहीं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल महिलाएं बाजा बजाने से रोकने पर काफी आक्रोशित थीं. बीडीओ अरविंद कुमार, चिरकुंडा इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानेदार सुनील कुमार तिवारी, सुशील कुमार, फिलिप मिंज, करण सोरेन, शंकर कुमार के अलावा मैथन, गलफरबाड़ी, कालूबथान पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, पार्षद इरफान अहमद खान, मुखिया संतोष साव व संजय गुप्ता समेत कई अन्य बुद्धिजीवी लोगों को शांत कराने में जुटे हैं.
सरस्वती पूजा में भी हो चुका है विवाद
एक वर्ष पूर्व सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बाजा बजाने को ले हुए विवाद के बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था. आज हुई मारपीट के बाद एक पक्ष के लोग कह रहे थे कि बीते दिनों ओपी में हुए समझौता में शादी या मृत्यु पर बाजा बंद नहीं करने पर सहमति बनी थी. लोग कुमारधुबी पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement