धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ लर्निग (आइएसएल) एलेक्सी आइएसएम परिसर से शीघ्र हटेगा. किसी भी दिन एक सप्ताह का नोटिस देकर उसे खाली कराया जा सकता है. यह संकेत आइएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने दिये हैं. बताया कि नवंबर में ही 24 साल का लीज पूरा होने के बाद स्कूल को नोटिस दे दिया गया है. स्कूल ने लीज एक्सटेंशन की भी इच्छा जतायी थी, लेकिन आइएसएम प्रबंधन सहमत नहीं है. आइएसएम को विस्तारीकरण के लिए जमीन की जरूरत है. रजिस्ट्रार श्री सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए धैया स्थित तीन एकड़ भूमि के लिए भी फॉर्म नौ जारी हो चुका है.
क्या है फॉर्म नौ : किसी सरकारी भूमि को अधिग्रहण करने के पहले आसपास के रैयत को नोटिस किया जाता है कि जो भूमि अधिग्रहण हो रही है, उस पर किसी रैयत की कोई आपत्ति तो नहीं. भूमि अधिग्रहण की यह अंतिम प्रक्रिया होती है.
क्या है स्थिति : नवंबर 2013 में आइएसएल एलेक्सी की लीज अवधि खत्म हो चुकी है. आइएसएम प्रबंधन की नोटिस पर आइएसएल एलेक्सी प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी है. लीज एक्सटेंसन की अपील ठुकरा देने के बाद अब एक तरफ आइएसएल प्रबंधन कोर्ट जाने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ वैकल्पिक व्यवस्था भी तलाश रही है. आइएसएल एलेक्सी में अध्ययरत स्टूडेंट्स की वर्तमान क्षमता 1500 है. आइएसएल ग्रुप के निदेशक जेके सिन्हा के अनुसार उनके इस स्कूल में दो सौ आइएसएम कर्मियों के बच्चे पढ़ रहे हैं, उन्हें मात्र बीस रुपये की मासिक फीस पर पढ़ाया जाता है.