धनबाद : भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल ने उपद्रव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद वासेपुर के युवकों ने जिस ढंग से सरेआम गुंडागर्दी की है उसकी निंदा करता हूं. साथ ही यह मांग करता हूं कि घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें.
उन्होंने सड़क दुर्घटना में मो एहतेशाम की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की. लेकिन हादसे के बाद हुए उपद्रव को धनबाद प्रशासन के मुंह पर तमाचा बताया है. कहा है कि प्रशासन को चाहिए कि इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से सरेआम गुंडागर्दी का दुस्साहस न कर सके.