धनबाद : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राजेंद्र गुट) की बुधवार को नेहरू सामुदायिक भवन सीसीडब्लूओ में हुई बैठक में कोयला मजदूरों एवं ठेका मजदूरों की समस्याआें पर चर्चा की गयी. बैठक में संघर्ष कोष पर विशेष चर्चा हुई. कोष के बारे में संघ के अध्यक्ष और इंटक के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने एक पत्र संघ के पदाधिकारियों को जारी किया है, जिसमें लिखा है कि चार से छह दिसंबर 2015 को दिल्ली में हुई इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन की जिम्मेवारी झारखंड इंटक के ऊपर थी.
आयोजन संपन्न कराने के लिए इंटक की केंद्रीय कमेटी से एक करोड़ रुपया अग्रिम लिया गया था, जिसके एवज में हर माह 70 हजार रुपया ब्याज जमा करना पड़ रहा है. श्री सिंह ने 500 एवं 1000 के कूपन के माध्यम से सहयोग राशि जमा करने का आग्रह किया है. बैठक में पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल, मन्नान मल्लिक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री एके झा, बीपी अंबष्ठ, केबी सिंह, अजब लाल शर्मा, रामप्रीत यादव, सुरेंद्र राय, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.