27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को उतार बस अगवा कर ले गये वासेपुर,भारी उपद्रव

40-50 युवकों का दल घटना के बाद से ही था हंगामे के मूड में गश्ती दल और सिटी पेट्रोलिंग पर सवाल धनबाद : ट्रक के धक्के से बरवाअड्डा में शमशेर नगर वासेपुर के युवक एहतेशाम उर्फ बुलेट (22) की मौत के बाद मंगलवार को दोपहर से लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा. पहले पीएमसीएच […]

40-50 युवकों का दल घटना के बाद से ही था हंगामे के मूड में

गश्ती दल और सिटी पेट्रोलिंग पर सवाल
धनबाद : ट्रक के धक्के से बरवाअड्डा में शमशेर नगर वासेपुर के युवक एहतेशाम उर्फ बुलेट (22) की मौत के बाद मंगलवार को दोपहर से लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा. पहले पीएमसीएच में हंगामा किया गया. रात में पोस्टमार्टम की मांग को लेकर डीसी आवास को घेरा गया. रात को ही साढ़े नौ बजे रांगटांड़ में खड़ी बोकारो से कोलकाता जा रही जयराम बस (जेएच09आर-7521) को अगवा कर वासेपुर ले जाया गया. इसके पहले बस में सवार यात्रियों को मारपीट कर जबरन उतार दिया गया. ड्राइवर और कंडक्टर को भी उतार लिया गया. बस पर लोड लाखों के सामान लूट लिये गये.
वासेपुर में बस को खड़ा कर आग लगाने की कोशिश की जा रही थी कि धनबाद और भूली की पुलिस पहुंच गयी. बस को सुरक्षित निकाल लिया गया. यात्रियों को आधी रात के बाद दूसरी बस से गंतव्य को भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार जिस ट्रक से युवक की मौत हुई उस पर जयराम लिखा था. इसी कारण जयराम बस को अगवा किया गया. पुलिस बस कंडक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करेगी. लूट के माल की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें