17 से सभी स्कूल 11 बजे तक
Advertisement
आदेश. प्रचंड गरमी को देख प्रशासन ने बदला समय
17 से सभी स्कूल 11 बजे तक चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना-मुहाल हो गया है. गरमी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है. घर-बाहर में चैन नहीं मिल रहा है. स्कूली बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. धनबाद : भीषण गरमी को देखते हुए सभी […]
चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना-मुहाल हो गया है. गरमी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है. घर-बाहर में चैन नहीं मिल रहा है. स्कूली बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है.
धनबाद : भीषण गरमी को देखते हुए सभी स्कूलों के परिचालन का समय पूर्वाह्न 11 बजे तक ही करने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को उपायुक्त केएन झा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 17 अप्रैल से सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही चलेंगे. 11 बजे के बाद स्कूल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
गरमी में कूल रहने के लिए तरह-तरह के जतन: धनबाद में मंगलवार को तापमान में थोड़ी कमी आयी. आज यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. सोमवार को यहां पारा 42 डिग्री था. आज लू भी दोपहर एक बजे के बाद चली. मौसम विभाग के अनुसार अभी गरमी का प्रकोप जारी रहेगा. 16 अप्रैल को हल्की बारिश एवं आंधी-तूफान आने का अनुमान है.
16 के बाद ही पारा में थोड़ी कमी आ सकती है. गरमी के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. खासकर सन स्ट्रोक एवं डायरिया का प्रकोप ज्यादा फैल रहा है. कई क्षेत्रों में मिजिल्स का भी प्रकोप फैला है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement