धनबाद: बुधवार को डॉ पीके सेंगर ने पीएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य व डॉ के विश्वास ने प्रभारी अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी व अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने दोनों का स्वागत किया. इसके बाद डॉ सेंगर व डॉ विश्वास ने तमाम एचओडी व कर्मचारियों के साथ बैठक की. अस्पताल में पानी व बिजली के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी.
कहा कि कॉलेज व अस्पतालों की तमाम समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जायेगी. डॉ विश्वास ने सुरक्षा एजेंसी, खाना बनाने वाले संवेदक से भी जानकारी प्राप्त की. मौके पर शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ यूएस प्रसाद, स्त्री व प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ एसएस दास समेत कर्मचारी मौजूद थे.
व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता : डॉ विश्वास : पीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक बनने के बाद डॉ के विश्वास ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. विभागों में क्या-क्या कमी है, उपलब्ध संसाधनों की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिले, इसके लिए कोशिश की जायेगी. चिकित्सकों व मरीजों की परेशानियों को भी समाप्त करने की कोशिश होगी. अस्पताल में मैन पावर की कमी है, इसके लिए मुख्यालय की ओर से आश्वासन मिला है.
कॉलेज होगा संसाधनसंपन्न : डॉ सेंगर : पीएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने कहा कि कॉलेज को संसाधन संपन्न करने की कोशिश की जायेगी. कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी जुटायी जा रही है. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए पहल जारी रहेगी. कॉलेज में सेंट्रल लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम व सेंट्रल कैजुअलिटी बनायी जा रही है. यह कॉलेज के लिए फायदेमंद होगा.