धनबाद: डॉ विजय कुमार पर बरटांड़ के निजी अस्पताल परिसर के क्वार्टर में हमला किया गया. चिकित्सक की शिकायत पर धनबाद थाना पुलिस में एक को हिरासत में लिया है.पकड़ा गया व्यक्ति चिकित्सक का रिश्ते में साला है. चिकित्सक ने लिखित शिकायत की है कि उनका हाउसिंग कॉलोनी में घर है. पत्नी नीलू के साथ पारिवारिक विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है.
हाउसिंग कॉलोनी के घर का ताला तोड़ कर उनके साला व रिश्तेदारों ने पत्नी को घर में घुसा दिया. साथ ही उनके बरटांड़ स्थित अस्पताल परिसर के क्वार्टर पर उनका साला, सास व साला का बेटा ने कब्जा जमा लिया है. क्वार्टर जाने पर रिश्तेदारों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
वह किसी तरह जान बचा कर भागे. फिर धनबाद थाना पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि दो दिन पूर्व चिकित्सक की पत्नी ने शिकायत की थी कि उनके पति घर में घुसने नहीं देते हैं और पिटाई कर घर से भगा देते हैं. पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में चिकित्सक के घर जाकर पत्नी को प्रवेश कराया था.