धनबाद : एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ आंदोलनरत सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गयी. बुधवार से जिले में सभी जेवर की दुकानें खुलेंगी. मंगलवार को जिला सर्राफा व्यवसायी संघ की बैठक के बाद अध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव विशाल रस्तोगी ने यह घोषणा की. बताया कि झारखंड सर्राफा व्यवसायी संघ के निर्देश पर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है. आभूषण की दुकानें तो खुलेंगी लेकिन विरोध जारी रहेगा.
बैठक में संजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक वर्मन, संजय कुमार वर्मा, संजय सोनी, दिलीप वर्मा, आशीष वर्मा, संजय सोनी, रवींद्र वर्मा, तारकेश्वर स्वर्णकार, सत्येंद्र कुमार वर्मा, अख्तर हुसैन, किशोरी गुप्ता, अवधेश वर्मा, शशिभूषण ठाकुर, राजीव कुमार सोनी, शशिकांत शरण, मनोज स्वर्णकार, उज्ज्वल कुमार, विट्ठल राव गायकवाड़, पंकज भुवानिया, राजेश गुप्ता, पार्थ स्वर्णकार, शरत रस्तोगी, रवि रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, शशि भूषण गुप्ता, प्रवीण, अरुण कुमार, शकील अहमद, पिंटू कुमार, शिवलाल स्वर्णकार, रामचंद्र माने, अमित कुमार आदि थे.