19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआइ छापा

धनबाद: धनबाद सीबीआइ की टीम ने कोल कारोबारी अजय शर्मा व विजय शर्मा के धनबाद व जौनपुर (यूपी) स्थित आवास और ऑफिस में छापामारी की. शर्मा बंधुओं पर दुर्गा फ्यूल्स नामक हार्ड कोक फैक्टरी के नाम पर बीसीसीएल से फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट (एफएसए) का कोयला बाजार में बेचने का आरोप है. धनबाद सीबीआइ एसपी पीके […]

धनबाद: धनबाद सीबीआइ की टीम ने कोल कारोबारी अजय शर्मा व विजय शर्मा के धनबाद व जौनपुर (यूपी) स्थित आवास और ऑफिस में छापामारी की. शर्मा बंधुओं पर दुर्गा फ्यूल्स नामक हार्ड कोक फैक्टरी के नाम पर बीसीसीएल से फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट (एफएसए) का कोयला बाजार में बेचने का आरोप है. धनबाद सीबीआइ एसपी पीके माजी के निर्देशन में की गयी कार्रवाई में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.

सीबीआइ मामले में दोनों प्रोपराइटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. जांच में खुलासा हुआ है कि शर्मा बंधुओं के कारण बीसीसीएल को सवा पांच करोड़ का नुकसान हुआ है.

कोलकाता में नहीं मिला रजिस्टर्ड ऑफिस
दुर्गा फ्यूएल्स नामक हार्ड कोक फैक्टरी खालिसपुर (जाैनपुर) में हैं जिसके प्रोपराइटर अजय शर्मा व विजय शर्मा है. शांति भवन बैंक मोड़ में ऑफिस सह आवास है. कतरास रानी बाजार में भी आवास है. कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस कोलकाता बताया गया है. सीबीआइ रजिस्टर्ड ऑफिस का पता करने गयी तो कंपनी कागजात में उल्लेखित पता पर ऑफिस नहीं मिला. सीबीआइ टीम खालिसपुर पहुंची तो दुर्गा फ्यूल्स नामक हार्ड कोक फैक्टरी बंद मिली. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार लंबे अरसे से फैक्टरी बंद बतायी जा रही है.

2008 से मिल रहा है कोयला
बीसीसीएल से एफएसए कोटा में दुर्गा फ्यूल्स नाम हार्ड कोक फैक्टरी के नाम प्रतिवर्ष 43 हजार टन से ज्यादा कोयला आवंटित है. वर्ष 2008 से ही कंपनी को एफएसए कोटा का कोयला मिल रहा है. प्रारंभिक जांच में कंपनी द्वारा गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. सीबीआइ इस बात की छानबीन कर रही है कि फैक्टरी कब से बंद है, कितना कोयला का उठाव कर बाजार में बेचा बेचा गया है. सीबीआइ कार्रवाई के बाद कोल इंडिया संबंधित फैक्टरी का एग्रीमेंट रद्द कर देती है. सीबीआइ पूर्व में धनबाद के आधा दर्जन हार्ड कोक उद्योगों पर एफएसए का कोयला कालाबाजार में बेच देने के कारण कार्रवाई कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें