अपने को सुनील यादव बताने वाले युवक को डॉक्टर ने बगल में टूल पर बैठाया. दूसरा युवक सामने कुरसी पर बैठ गया. सीने में छह माह से दर्द होने की बात उसने कही. डॉक्टर नोट करते रहे. इसी बीच दो और युवक अंदर घुसे. पूछने पर कहा कि सुनील के साथ हैं. इसी बीच एक ने डॉक्टर की कुरसी के पीछे जाकर मुंह दाब दिया और बोला कि जो है वह दे दीजिए. सामने वाले युवक ने डॉक्टर पर कट्टा तान दिया. डॉक्टर ने जेब से पर्स निकाला और उसमें रखा लगभग पांच हजार रुपये दे दिये. एटीएम कार्ड मांगा तो डॉक्टर ने कहा कि नहीं है. डॉक्टर को कब्जे में लेकर घर के अंदर घुसे. काम कर रहे डॉक्टर की पत्नी के पास जाकर एक क्रिमिनल ने उनका मुंह दाबने का प्रयास किया. इसी बीच नौकरानी को वह चिल्ला कर बुलाने लगी. आवाज से अन्य फ्लैट के लोग भी बाहर निकलने लगे. आसपास के लोगों को जमा होता देख अपराधी छोटे गेट से भाग निकले. लोडेडे कट्टा निर्माणाधीन अपार्टमेंट के नीचे फेंक दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Advertisement
मरीज बन आये, लूट कर भाग निकले
धनबाद: हीरापुर हरि मंदिर रोड स्थित डॉक्टर एससी बोस के घर में शुक्रवार की सुबह मरीज बन कर आये चार सशस्त्र क्रिमिनलों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों को डॉक्टर के पर्स में रखा लगभग पांच हजार रुपये ही हाथ लगा. घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अरविंद कुमार पुलिस […]
धनबाद: हीरापुर हरि मंदिर रोड स्थित डॉक्टर एससी बोस के घर में शुक्रवार की सुबह मरीज बन कर आये चार सशस्त्र क्रिमिनलों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों को डॉक्टर के पर्स में रखा लगभग पांच हजार रुपये ही हाथ लगा. घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. शाम को सीआइएसएफ का खोजी कुत्ता भी आया लेकिन क्रिमिनलों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
कैसे दिया घटना को अंजाम : हीरापुर गीतांजलि अपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर के जीटी फ्लैट में पीएमसीएच के रिटायर्ड चिकित्सक डॉ एससी बोस पत्नी के साथ रहते हैं. वह वहां सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक मरीज देखते हैं. शक्रवार सुबह सात बज कर 35 मिनट पर कॉल बेल बजा कर दो युवक खुद को मरीज बताकर अंदर घुसे.
दहशत में है चिकित्सक का परिवार
दिनदहाड़े व्यस्तम इलाके में इस तरह की घटना से डॉक्टर बोस का परिवार भयभीत है. उनका कहना है कि पत्नी की हिम्मत के कारण क्रिमिनल भाग गये. इस घटना से उन्हें यह विचार करना होगा कि मरीज देखें या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement