मृतक की पत्नी डीआरएम ऑफिस धनबाद में कार्यरत आरोपी चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर सीबी तिवारी के पास गयी. उसने मेडिकल टेस्ट में मदद करने की एवज में 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की. खुहेली ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की. सीबीआइ ने 24 फरवरी 16 को जाल बिछाकर इंस्पेक्टर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा.
Advertisement
रेलवे के घूसखोर इंस्पेक्टर के खिलाफ सीबीआइ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
धनबाद: सीबीआइ की धनबाद शाखा ने शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में डीआरएम आॅफिस के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर जेल में बंद चंद्रभान तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. चंदन साहा रेलकर्मी थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी खुहेली साहा ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन […]
धनबाद: सीबीआइ की धनबाद शाखा ने शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में डीआरएम आॅफिस के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर जेल में बंद चंद्रभान तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. चंदन साहा रेलकर्मी थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी खुहेली साहा ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था.
एक लाख भुगतान करने का दिया आदेश
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह सदस्य द्वय नरेश प्रसाद सिंह व पुष्पा सिंह के तीन सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से एक आदेश पारित करते हुए डिवीजनल मैनेजर न्यू इंडिया इश्योरेंश कंपनी लिमिटेड हावड़ा शाखा को परिवादिनी चिरकुंडा निवासी बेबी देवी को उसके मृत पति की बीमा राशि का एक लाख रुपया नौ प्रतिशत ब्याज की दर से वास्तविक भुगतान की तिथि तक भुगतान करने, साथ ही मानसिक यातना तथा न्याय शुल्क के रूप में क्रमश: दस हजार एवं पांच हजार रुपये भुगतान करने का आदेश दिया.
बार परिसर में बड़ा हादसा टला
बार परिसर में स्थित मोती रिफ्रेशमेंट नामक दुकान में शुक्रवार को दोपहर में आग की लपटें दिखाई दी, जिससे भगदड़ मच गयी. यह घटना उक्त दुकान में दसरी बार घटी है.अधिवक्ताओं ने एक हस्ताक्षर युक्त शिकायतपत्र बार अध्यक्ष व महासचिव को देकर इसकी जांच कराने की मांग की है. शिकायत करनेवाले अधिवक्ताओं में शमीम अहमद, दिवाकर श्रीवास्तव, अनवर शमीम, स्वाती चौरसिया, हरिपद कुंभकार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement