धनबाद : विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (एनसीडी सेल) के निर्देश पर पीएमसीएच प्रबंधन बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलायेगा. थीम है कैसे मधुमेह को हम बीट करें. 31 मार्च से सात अप्रैल तक प्रभात फेरी, हेल्थ कैंप, पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन, स्क्रीनिंग, सेमिनार, डीबेट, परिचर्चा, क्विज आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस है.
सरकार के निर्देश पर पहली बार पीएमसीएच में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसमें मेडिकल स्टूडेंट्स, डॉक्टर, नर्सिंग, पारा मेडिकल कर्मचारी सभी भाग लेंगे. एक से सात तक सभी ओपीडी आने वाले सभी विभागों में मधुमेह जांच की व्यवस्था की जायेगी. इस बाबत कॉलेज परिसर में बुधवार को बैठक कर रणनीति तय की गयी. मौके पर डॉ सीएस सुमन, डॉ वी तिग्गा, डॉ विकास कुमार राणा सहित वरीय शिक्षक मौजूद थे.