21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की पहचान है संस्कार : प़ं चेतन जोशी

कलाकार में देश को एकजुट करने की ताकत धनबाद : संस्कृति संस्कार से जुड़ी है और भारत की पहचान ही है संस्कार. आजादी से लेकर अब तक की सरकारों ने कला, संस्कृति और कलाकारों की उपेक्षा की है. इस कारण संस्कृति एवं कला की स्थिति ठीक नहीं है. यह कहना है ख्यातिप्राप्त बांसुरी वादक और […]

कलाकार में देश को एकजुट करने की ताकत

धनबाद : संस्कृति संस्कार से जुड़ी है और भारत की पहचान ही है संस्कार. आजादी से लेकर अब तक की सरकारों ने कला, संस्कृति और कलाकारों की उपेक्षा की है. इस कारण संस्कृति एवं कला की स्थिति ठीक नहीं है. यह कहना है ख्यातिप्राप्त बांसुरी वादक और संस्कार भारती के राष्ट्रीय मंत्री पं. चेतन जोशी का. वह सोमवार को सरायढेला स्थित हेडगवार भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कला सरकार की प्रमुखता में नहीं रही. इससे कला के क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हो सका. लोगों ने कला का प्रशिक्षण लेना बंद कर दिया.
आज देश के बड़े एवं अच्छे स्कूलों में संगीत शिक्षकों की मांग है, पर शिक्षक हैं नहीं. क्योंकि हमने शिक्षक बनाया ही नहीं. अब स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. लोग संगीत की शिक्षा ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं साहित्य को बढ़ावा देने में संस्कार भारती लगी हुई है. उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुंबई में प्राचीन कला, नाटक, चित्र व शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्कार भारती कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ सम्मान भी करती है. उन्होंने कहा कि हर विश्वविद्यालय में क्रियेटिव विभाग होना चाहिए. संस्कार भारती की दिल्ली में हुई बैठक में शिक्षा एवं कला में राष्ट्रीय बोध का जागरण करने की योजना बनी है.
हिमालय क्षेत्र की संस्कृति की एक सूत्रता को ध्यान में रख कर कला के माध्यम से इस क्षेत्र की सांस्कृतिक व राष्ट्रीय योजनाओं पर बल देने का फैसला किया गया है. अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ वनवासी कलाओं और कलाकारों की खोज करने तथा उनकी गुणवत्ता के विकास के लिए संस्कार भारती उन्हें कला प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराएगी. इस मौके पर संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद सिंह, जिला प्रमुख राजेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सेन समेत विजोन बनर्जी, नीरज, धीरज शर्मा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें