22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेफ्टी टीम ने लिया केंद्रीय अस्पताल का जायजा

कहा : बेहतर चिकित्सीय सुविधा पर ध्यान दे अस्पताल प्रबंधन तीन साल से खराब पड़ी है अल्टासाउंड मशीन फुसरो : सेफ्टी टीम ने शनिवार को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी का निरीक्षण किया. अस्पताल में लगायी गयी अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पायी गयी. टीम के सदस्यों ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से मरीजों को इसका […]

कहा : बेहतर चिकित्सीय सुविधा पर ध्यान दे अस्पताल प्रबंधन

तीन साल से खराब पड़ी है अल्टासाउंड मशीन
फुसरो : सेफ्टी टीम ने शनिवार को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी का निरीक्षण किया. अस्पताल में लगायी गयी अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पायी गयी. टीम के सदस्यों ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कहा : मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन विशेष ध्यान दे. मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये. शौचालय की साफ-सफाई तथा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में सुधार करने की बात कही.
सेंट्रल कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी कई माह से बंद है. अस्पताल के सीएमएस डॉ एनके सिंह ने टीम को बताया कि तीन साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है. तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं है. नयी मशीन के लिए प्रपोजल मुख्यालय भेजा गया है. सेफ्टी टीम के सदस्यों ने कहा कि मामले को रांची की बैठक में उठाया जाएगा. मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए मिनी ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात कही. एक माह में सेंट्रल कॉलोनी डिस्पेंसरी में दो बेड़, एक चिकित्सक व एक ड्रेसर को प्रतिनियुक्त करने की बात कही गयी. कहा : चिकित्सकों व नर्सों के लिए आवास की समस्या का समाधान किया जायेगा.
सेफ्टी टीम में राजेश कुमार सिंह, ओम शंकर सिंह, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, शिवनंदन चौहान, केवल चौहान, जेपी विश्वकर्मा के अलावा डॉ एमके सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर्स सीके घोष, डॉ अरूण कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अरविंद कुमार, यूके सीता राम, पीके छात्री आदि शामिल थे.
प्रदूषण पर रोक की मांग
गांधीनगर. राकोमसं नेता कौशल किशोर सिंह ने रामनगर-बेरमो सीम मुख्य पथ तथा बेरमो सीम-करगली मुख्य पथ पर छाई के कारण फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नियमित जल छिड़काव नहीं कराने से कॉलोनियों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल और छाई उड़ने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. रामविलास स्कूल के समीप बंद खदान में गिराये गये छाई उड़ने से दोपहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. श्री सिंह ने प्रबंधन से जल छिड़काव की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें