धनबाद : ऊर्जा विभाग के सभी काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि होली और गुड फ्राइडे के कारण तीन दिनों तक छुट्टी थी. ऐसे में जो उपभोक्ता अपना बिल जमा नहीं कर पाये हों, उनके लिए यह अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक बिल जमा नहीं करने वालों की लाइन काट दी जायेगी.
Advertisement
बिजली बिल के काउंटर आज खुले रहेंगे
धनबाद : ऊर्जा विभाग के सभी काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि होली और गुड फ्राइडे के कारण तीन दिनों तक छुट्टी थी. ऐसे में जो उपभोक्ता अपना बिल जमा नहीं कर पाये हों, उनके लिए यह अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च […]
जीएम को दिया ज्ञापन
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने शनिवार को ऊर्जा विभाग के जीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें होली जैसे पर्व पर अपना परिवार छोड़कर दिन रात काम करने वालों को विशेष भत्ता एवं रात्रि पाली में काम करने वालों को भोजन देने की मांग की गयी है. प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि ज्ञापन की प्रति सीएमडी को भी भेजी गयी है. उन्होंने ओवर टाइम भी देने की मांग की और कहा कि इसका भुगतान नहीं हुआ तो अब छुट्टी के दिन मजदूर काम नहीं करेंगे.
जीएम पीआर रंजन ने की बैठक
ग्रामीण विद्युतीकरण का काम 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश जीएम पीआर रंजन ने शनिवार को दिया. उन्होंने काम के बारे में अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रेवेन्यू का टारगेट भी पूरा करें. बैठक में असगर अली अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement