धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में सुधार के लिए चल रहे पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक्र में डीसी ने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में सक्रिय हैं.
उन्हें पता है कि कौन-कौन मतदाता अपने नाम में सुधार कराना चाहते हैं. नाम, लिंग, उम्र में सुधार के लिए अलग-अलग प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 31 मार्च तक दे सकते हैं. महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी के अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे.