धनबाद़ : ब्रांडेड सैलून काया बैंक मोड़ सेंटर में एजलेस स्कीन ट्रीटमेंट लांच की गयी. काया की स्कीन एडवाइजर मिस एलिजाबेथ ने इसे लांच किया. बताया कि इस ट्रीटमेंट से उम्र कम दिखेगी. इसमें मिनरल, विटामिन, एमिनो एसिड और ट्रेस एलिमेंट की मात्रा ज्यादा है. यह स्कीन में रिंकल नहीं आने देता है, स्कीन को टाइट रखता है.
यह ट्रीटमेंट स्कीन को हाइड्रेट कर रेडीयंस बढ़ाता है. विवाह के मौसम को देखते हुए काया प्रीमियम एवं मेटालिक मेक अप के साथ प्री ब्राइडल सर्विस बुकिंग पर एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है. मेकअप में लेटेस्ट हेयर स्टाइल दिये जाते हैं. सारे प्रोडक्ट इम्पोर्टेड एवं वाटर प्रूफ हैं जो गर्मी में भी 12 से 15 घंटे बरकरार रहते हैं. मौके पर काया की मिस बिरल पुरोहित, सेंटर हेड सृष्टि, मार्केटिंग हेड मिस्टर पुरोहित, सेंटर हेड संजय आदि उपस्थित थे.