होली के गीतों पर बच्चों ने खूब मचाया धमाल
Advertisement
एचीवर्स नाइट में सम्मानित हुए प्रतिभावान स्टूडेंट्स
होली के गीतों पर बच्चों ने खूब मचाया धमाल धनबाद : जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ‘एचीवर्स नाइट’ का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभावान (90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले) बच्चों को सम्मानित किया गया. इस दौरान ‘रंग दे चुनरिया…, मीरा के प्रभु गिरधर नागर…’, ‘इतना टूटा हूं कि छूने से […]
धनबाद : जीजीसीइटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ‘एचीवर्स नाइट’ का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभावान (90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले) बच्चों को सम्मानित किया गया. इस दौरान ‘रंग दे चुनरिया…, मीरा के प्रभु गिरधर नागर…’, ‘इतना टूटा हूं कि छूने से बिखर जाऊंगा…’ जैसे गीत म्यूजिकल बैंड की ओर से प्रस्तुत किये गये.
बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. मलहारी गीत ‘बजने दे धड़क-धड़क…’ व होली गीत ‘होलिया में उड़े रे गुलाल…’ गाने पर अपने नृत्य से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर डीसी कृपानंद झा, मनु झा, ट्रस्ट के चेयरमैन गणेश प्रसाद सिंह, सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के उपाध्यक्ष व दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केबी भार्गव, विद्यालय निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह समेत सभी ट्रस्टी एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement