धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा की ओर से स्थायी सीएमडी की मांग का मामला गर्म हो गया है. सीएमओएआइ के पूर्व महासचिव जेपी ईश्वर ने बयान जारी कर कहा कि बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी-सह-कोल इंडिया के डीटी एन कुमार ईमानदार, पारदर्शी व स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं. लेकिन कंपनी के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी उनकी ईमानदारी को पचा नहीं पा रहे हैं.
श्री ईश्वर ने कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2015-16 के उत्पादन, उत्पादकता और डिस्पैच के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब है. ऐसे में कुछ असंतुष्ट अधिकारी नेताओं का पूर्णकालिक सीएमडी की मांग करना और श्री एन कुमार के नेतृत्व की आलोचना शर्मनाक है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. श्री ईश्वर ने कहा कि जो मांग आज तक किसी राजनीतिक पार्टी व यूनियन ने नहीं की वैसी मांग एक अधिकारी और उसके प्रतिनिधि करें, यह कहीं से उचित नहीं है.