19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो : श्रद्धालुओं के ट्वीट पर हरकत में आया रेल प्रशासन

गोमो़ : खाटूधाम से लौट रहे धनबाद के श्रद्धालुओं के साथ सोमवार को आगरा में नशे में धुत यात्रियों ने दुर्व्यहार किया. श्रद्धालुओं द्वारा रेल मंत्री के ट्वीटर एकाउंट और 182 में शिकायत करने पर रेल प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलायी. खाटुधाम से लौटे अमित कुमार […]

गोमो़ : खाटूधाम से लौट रहे धनबाद के श्रद्धालुओं के साथ सोमवार को आगरा में नशे में धुत यात्रियों ने दुर्व्यहार किया. श्रद्धालुओं द्वारा रेल मंत्री के ट्वीटर एकाउंट और 182 में शिकायत करने पर रेल प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलायी. खाटुधाम से लौटे अमित कुमार ने दूरभाष पर बताया कि धनबाद से 61 श्रद्धालुओं का जत्था खाटुधाम गया था. वापसी में सभी का आरक्षण डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में था़

उनका बर्थ एस-7 कोच में था़ श्रद्धालु जब अपने बर्थ पर पहुंचे तो देखा तीन यात्री वहां शराब पी रहे थे. जब उनसे बर्थ खाली करने को कहा गया तो वे श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. उनकी हरकत से बोगी के अन्य यात्री भी परेशान थ़े श्रद्धालुओं द्वारा टीटीइ से शराबियों को दूसरे कोच में भेजने की मांग करने पर उन लोगों ने कोडरमा में देख लेने का धमकी दी.
इसके बाद श्रद्धालुओं ने रेल मंत्री को ट्वीट किया और 182 में शिकायत की. सहमे श्रद्धालुओं ने झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स तथा कोडरमा के मारवाड़ी युवा मंच से कोडरमा में मदद भी मांगी. शिकायत के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और आगरा के बाद एक स्टेशन पर शराबियों को उतारकर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सूचना पाकर झुमरी तिलैया मारवाड़ी युवा मंच तथा चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्य उनकी मदद के लिए काफी संख्या में कोडरमा स्टेशन पहुंचे थे. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी तथा कोडरमा स्टेशन प्रबंधक मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें