लोदना. लोदना बाजार में मंगलवार को जन महापंचायत की बैठक हुई. अध्यक्षता राम सुमेर पासवान व संचालन सुरेश पासवान ने किया. बैठक में लोदना, कुजामा, तिलायबनी बस्ती, एनएस लोदना, जयरामपुर, जीनागोड़ा, बागडिगी, भागा, जेलगोड़ा, बरारी के लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि हम विस्थापित नहीं होंगे, हक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जन्मभूमि के अस्तित्व के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे.
इस बार सुश्री मेगा प्रोजेक्ट के विरोध में महापंचायत एकजुट हो कर विरोध करेगी. इस परियोजना से करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित होगी. निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर पार्षद विनय कुमार रजवार, मो अली इमाम, बिहारी लाल चौहान, साधु शुक्ला, सत्येंद्र गुप्ता, राजू झा, मुनीलाल राम, विनोद पासवान, रूदल पासवान, धरम पासवान, सत्येंद्र चौहान, आशीष पासवान, विकास पासवान, अनिल पासवान आदि थे. जन महापंचायत की सूचना पाकर लोदना व अलकडीहा पुलिस दल बल के साथ पहुंची. बैठक में भारी संख्या में जुटे लोगों को देख वह वहां मौजूद रही.