27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की कठपुतली है हेमंत सरकार : रवींद्र

धनबाद: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कांग्रेस का कठपुतली बताते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ स्वार्थ सिद्धि के लिए चल रही है. शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को झारखंड से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस की नजर दिल्ली […]

धनबाद: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कांग्रेस का कठपुतली बताते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ स्वार्थ सिद्धि के लिए चल रही है. शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को झारखंड से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस की नजर दिल्ली में है. इसलिए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बना कर बदले में लोकसभा की दस सीटों पर समझौता करा लिया. कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक मुख्यमंत्री को उनके ही मंत्रिमंडल के सदस्य डांटते हैं.

कई मंत्री खुलेआम सरकार की आलोचना कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस यहां सरकार को खींच रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार को बनवाने में राजद सुप्रीमो ने अहम भूमिका निभायी. लालू की जेल यात्र तय थी. जेल में कई कैबिनेट मंत्री उनकी अगवानी में लगे रहे. लोकतंत्र के लिए यह सब शुभ नहीं है.

नमो की रैली में ऐतिहासिक भीड़ होगी : श्री राय ने कहा कि 29 दिसंबर को रांची में नरेंद्र मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ होगी. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, राज सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, मानस प्रसून्न, नितिन भट्ट भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें