33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबार. धनबाद व जामताड़ा के कारोबारियों ने भी डाला आवेदन

रघुकुल के खिलाफ नया सिंडिकेट शराब का धंधा हमेशा से मुनाफे वाला रहा है. इस पर एकाधिकार के लिए कारोबारी तरह-तरह के प्रयास करते हैं. इस बार एक नया सिंडिकेट बना है जिसमें सत्तारूढ़ दल के एक विधायक भी शामिल हैं. बंदोबस्ती का दिन अहम होगा. धनबाद : धनबाद में शराब बंदोबस्ती में इस बार […]

रघुकुल के खिलाफ नया सिंडिकेट

शराब का धंधा हमेशा से मुनाफे वाला रहा है. इस पर एकाधिकार के लिए कारोबारी तरह-तरह के प्रयास करते हैं. इस बार एक नया सिंडिकेट बना है जिसमें सत्तारूढ़ दल के एक विधायक भी शामिल हैं. बंदोबस्ती का दिन अहम होगा.
धनबाद : धनबाद में शराब बंदोबस्ती में इस बार रघुकुल ग्रुप के सिंडिकेट के खिलाफ कारोबारियों ने एक नया ग्रुप तैयार किया है. नये ग्रुप ने भी अधिक से अधिक समूह की दुकान लेने के लिए आवेदन डाला है. नये सिंडिकेट में व्यवसायी-सह-कांग्रेस नेता जगनारायण सिंह समेत बिहार व अन्य राज्यों के कारोबारी हैं.
धनबाद के शिया सिंह के अलावा जामताड़ा के योगेंद्र तिवारी व योगेश शिवहरे समेत कई अन्य कारोबारियों ने भी दुकानों के लिए आवेदन किया है. पिछली बार धनबाद, झरिया समेत अन्य जगहों की सर्वाधिक दुकानें रघुकुल सिंडिकेट को मिली थी. रघुकुल के साथ सिंडिकेट में राजन प्रसाद, टीपी सिंह व पुंज सिंह हैं. पिछली बार जगनारायण सिंह समेत अन्य लोग इसी सिंडिकेट में थे. लेकिन अब जगनारायण सिंह अलग होकर रघुकुल गुट को चुनौती दे रहे हैं. शराब कारोबार को मुनाफा का व्यवसाय माना जाता है. उत्पाद विभाग को शराब दुकानों की बंदोबस्ती से प्रति माह छह करोड़ 44 लाख रुपये मिलते हैं.
चार मार्च को बंदोबस्ती : शराब दुकानों की बंदोबस्ती चार मार्च को न्यू टाउन हॉल में की जायेगी. 143 दुकानों के लिए 37 ग्रुप में लॉटरी की जा रही है. 143 शराब दुकानों में 62 देशी, 78 विदेशी व तीन कंपोजिट है. इस बार न्यूनतम दो व अधिकतम पांच दुकानों का समूह है. दुकानों के समूह में भाग लेने के लिए न्यूनतम 10 हजार व अधिकतम 40 हजार रुपये जमा लिये गये हैं.
143 दुकानों के लिए 1358 अावेदन
700 से अधिक लोगों ने किया ऑन लाइन आवेदन
बिजली की 143 दुकानों के लिए 1358 लोगों ने धनबाद उत्पाद कार्यालय में आवेदन किया है. सात सौ से अधिक लोगों ने ऑन लाइन आवेदन किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार की शाम तक थी. नये वित्तीय वर्ष में बिहार में शराबबंदी होने से बिहार के कई बड़े कारोबारियों ने धनबाद का रुख किया है. धनबाद के बिल्डर, कोल कारोबारी समेत अन्य लोगों के साथ सत्ताधारी दल के एक विधायक भी कांग्रेस नेता के सिंडिकेट में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें