धनबाद : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. नेतृत्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने किया. कहा कि 14 साल सaर्व शिक्षा अभियान को दिया, अब बुढ़ापे में रोजी-रोटी न छीनी जाये. एक-एक कर संविदा रद्द की जा रही है. 100 स्कूलों को बंद करने की साजिश हो रही है. विभाग चार दिनों में बंद किये स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों को नजदीकी स्कूल में समंजित करे.
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रीधारी शिक्षक बन बैठे हैं. उनके शैक्षणिक के साथ आवासीय व जाति प्रमाणपत्र की भी जांच हो. नया प्रावि दोबारी झरना व नया प्रावि सहाना पहाड़ी को अतिक्रमण कर बीसीसीएल स्कूल बंद करने का दबाव बना रही है. जिले के एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रहे नया प्राथमिक विद्यालयों को अतिरिक्त पारा शिक्षक दिये जायें. हर सत्र में चावल उठाव की राशि आवंटित होती है, पर भुगतान आज तक नहीं हुआ.
बीएलओ वर्ष 2015 का मानदेय, विधानसभा चुनाव 2014 की प्रोत्साहन राशि, राशन कार्ड सत्यापन राशि समेत विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्योँ की प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो. मौके पर सिद्दीक शेख, अशोक चक्रवर्ती, चंदन मोदक, उत्पल चौबे, रोबिन चक्रवर्ती, असफाक आलम, मनोज राय, अभिभावक दिनेश दास समेत कुछ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.