22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुगडुगी बजा टैक्स वसूलेगा निगम

नगर निगम आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है. सबसे गंदा शहर का दाग धोने के लिए भी उसे पैसों की जरूरत है. लेकिन विडंबना यह है कि सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठान भी उसे नियमित भुगतान नहीं करते. यह देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले डुगडुगी कहां बजती है. धनबाद: नगर निगम […]

नगर निगम आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है. सबसे गंदा शहर का दाग धोने के लिए भी उसे पैसों की जरूरत है. लेकिन विडंबना यह है कि सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठान भी उसे नियमित भुगतान नहीं करते. यह देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले डुगडुगी कहां बजती है.
धनबाद: नगर निगम का 1164 उपभोक्ताओं पर दो अरब 47 करोड़ रुपया टैक्स बकाया है. वैसे उपभोक्ता जो नगर निगम का टैक्स नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है. इस बार टैक्स वसूलने का नया अंदाज होगा. नगर निगम के कर्मचारी बकायेदारों के घरों में जायेंगे और डुगडुगी बजाकर टैक्स मांगेंगे. प्रथम चरण में 25 हजार से अधिक बकायेदारों के घरों में नये तरीके से टैक्स वसूला जायेगा है. टैक्स कलेक्शन एजेंसी ऋतिका प्रिंटेक ने डुगडुगी बजाकर टैक्स वसूलने का प्रस्ताव मंगलवार को नगर निगम को दिया.
कहां कितना बकाया
नगर निगम का बीसीसीएल पर 239 करोड़, सिंदरी एफसीआइ पर 1.16 करोड़, आइएसएम पर 1.15 करोड़ सहित 1164 उपभोक्ताओं पर दो अरब 47 करोड़ बकाया है.
बड़े बकायेदारों को किया गया है नोटिस
डुगडुगी बजाकर टैक्स वसूलने का प्रस्ताव आया है. विचार चल रहा है. ऐसे बड़े बकायेदारों को नोटिस किया गया है. झारखंड नगरपािलका एक्ट की धारा 184 (4) के तहत उनका एकाउंट फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है.
छवि रंजन, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें