वहीं फरमाइश गाने को गाकर कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटाेरी. इस दौरान गिटार पर अभिषेक सोनू, अभिषेक मुखर्जी, दिनेश शर्मा व ड्रम पर भाष्कर चौरसिया ने साथ दिया. कार्यक्रम का संचालन विक्रांत उपाध्याय ने किया.
Advertisement
प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट. जमकर खरीदारी, ऑफर से ग्राहक गदगद
धनबाद: प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट में चल रहे ऑफर से ग्राहक गदगद हैं. रियल एस्टेट हो या ऑटोमोबाइल का बाजार. हर स्टॉल पर भारी भीड़ है. बुकिंग की लाइन है. शुक्रवार को जिला परिषद् में चल रहे कंज्यूमर फेस्ट में भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर दिये जा रहे ऑफर का लोगों ने भरपूर लाभ […]
धनबाद: प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट में चल रहे ऑफर से ग्राहक गदगद हैं. रियल एस्टेट हो या ऑटोमोबाइल का बाजार. हर स्टॉल पर भारी भीड़ है. बुकिंग की लाइन है. शुक्रवार को जिला परिषद् में चल रहे कंज्यूमर फेस्ट में भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर दिये जा रहे ऑफर का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया और जमकर खरीदारी की. लोगों ने यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी पूरा लुत्फ उठाया. नि:शुल्क इंट्री होने के कारण सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. कंज्यूमर फेस्ट टाइटल स्पांसर सूर्या रियलकॉन व सुधा मोटर्स प्रा़ लि(रांची) द्वारा संचालित है. कार्यक्रम के को-स्पांसर 99 बिल्डर्स, बैंकिंग पार्टनर एसबीआइ व इवेंट पार्टनर ओरियंटल इवेंट हैं.
कंज्यूमर फेस्ट में प्रोडक्ट्स: रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल एंड एसेसरिज, कंज्यूमर नॉन डूरेबल्स, एजुकेशन इंस्टीच्यूट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनांशियल सेक्टर, फर्नीचर एंड फर्नीशिंग, एफएमसीजी, फूड एंड बेवरेज, गारमेंट्स, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, खादी आदि.
स्पंदन रॉक बैंड पर झूमे लोग: कंज्यूमर फेस्ट में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बदन पर सितारे लपटे हुए…, ओ हसीना जुल्फों वाली…, सनम रे सनम तू हुआ सनम मेरा, ऊर्वशी ऊर्वशी टेक इट इजी… जैसे गीतों पर स्पंदन रॉक बैंड के गायकों ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा. गायक अविनाश हाजरा, सूरज दत्ता, रमन दीप व आयुष्मान ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को खूब झुमाया.
वहीं फरमाइश गाने को गाकर कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटाेरी. इस दौरान गिटार पर अभिषेक सोनू, अभिषेक मुखर्जी, दिनेश शर्मा व ड्रम पर भाष्कर चौरसिया ने साथ दिया. कार्यक्रम का संचालन विक्रांत उपाध्याय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement