धनबाद : सबसे गंदा शहर’ का दाग धोने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. गुरुवार को नगर निगम में मैराथन बैठक की गयी. एक-एक बिंदु पर चर्चा की गयी. एक मार्च से सफाई की नयी व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया. प्रथम चरण में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी 14 वार्डों (वार्ड नंबर 20 से 33) में नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी. रिस्पांस अच्छा मिलने पर दूसरे वार्डों में भी यह व्यवस्था लागू की जायेगी. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त छवि रंजन, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव व नगर प्रबंधक विजय कुमार थे.
एक मार्च से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन
धनबाद : सबसे गंदा शहर’ का दाग धोने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. गुरुवार को नगर निगम में मैराथन बैठक की गयी. एक-एक बिंदु पर चर्चा की गयी. एक मार्च से सफाई की नयी व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया. प्रथम चरण में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी […]
डोर टू डोर कलेक्शन करेंगे 25 मजदूर : नयी व्यवस्था के तहत प्रत्येक वार्ड में 25 मजदूर लगाये जायेंगे. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेंगे. प्रत्येक वार्ड में दो डंपिंग प्वाइंट होगा. डोर टू डोर कलेक्शन कर मजदूर डंपिंग प्वाइंट में कचरा डंप करेंगे. यहां से नगर निगम का ट्रैक्टर कचरा डंपिंग यार्ड में गिरायेगा.
ट्रैक्टर के डीजल का हिसाब देंगे सफाई निरीक्षक : ट्रैक्टर कितने किलोमीटर चला. इसकी पूरी जवाबदेही अब सफाई निरीक्षकों की होगी. ट्रैक्टर में कितना डीजल चाहिए, उन्हें इसकी लिखित देना होगा. इसके बाद ही डीजल लेने की अनुमति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement