गोमो : 12988 डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पर कोडरमा स्टेशन के पहले गुरुवार की दोपहर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. घटना में छात्रा सुभारथी बख्शी (21) का सिर फट गया. गोमो स्टेशन पर वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एस कुमार ने घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार किया. दीनबंधु एंड्रयू कॉलेज के विद्यार्थी टूर पर जयपुर गये थे.
सभी विद्यार्थी उक्त ट्रेन से कोलकाता लौट रहे थ़े इस दौरान गझंडी तथा कोडरमा स्टेशन के बीच कुछ लोगों द्वारा ट्रेन के एस-6 कोच पर पथराव किया, जिससे सुभारथी घायल हो गयी. धनबाद कंट्रोल ने मामले की जानकारी गोमो स्टेशन प्रबंधक को दी. गोमो में उक्त ट्रेन को रोक कर छात्रा का इलाज किया गया. मौके पर सीआइटी बीके श्रीवास्तव, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, रेल थानेदार बैजू उरांव, रेल पुलिस इंस्पेक्टर सीबी सिंह आदि मौजूद थे.