धनबाद : दामोदरपुर में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट मामले में दोनों ओर से धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से द्विजपद राय (डीपी राय) व दूसरे पक्ष से चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने रपट लिखायी है. डीपी राय की ओर से दर्ज केस में जमीन पर काम कराने, मना करने पर पत्नी वीणा राय के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर जख्मी करने व कट्टा दिखाने का आरोप है.
Advertisement
जमीन विवाद में दोनों ओर से एफआइआर
धनबाद : दामोदरपुर में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट मामले में दोनों ओर से धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से द्विजपद राय (डीपी राय) व दूसरे पक्ष से चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने रपट लिखायी है. डीपी राय की ओर से दर्ज केस में जमीन पर […]
मामले में पुलक चक्रवर्ती, मनोज राय झल्लू उर्फ दुर्योधन राय, मदन राय, प्रमोद साव व मुन्ना सिंह को नामजद किया गया है. दूसरे पक्ष के बेकारबांध निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने सार्वजनिक रास्ता रोकने, प्लाटिंग कार्य में बाधा डालने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने, मारपीट कर जख्मी करने व पिस्तौल से गोली फायर करने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि डीपी राय उनके बेटे उत्तम व रमेश व पत्नी रास्ता रोक रहे थे. 20 लाख रंगदारी मांगी लाठी-डंडा से घेरकर मारपीट करने लगे. उत्तम ने जान मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली मिस कर गयी. जमीन पर काम करने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. मुन्ना ने उत्तम की ओर से की जा रही फायरिंग की सीडी भी पुलिस को सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement