धनबाद : पीएमसीएच के सेंट्रल कैजुअलिटी के मुख्य गेट पर शौचालय का पानी बहने से यहां आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इस बदबू से कर्मचारियों व चिकित्सकों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. कैजुअलिटी के शौचालय का पानी मुख्य द्वार के पास खुले में बहाया जा रहा है. जबकि इसे अस्पताल के सेंट्रल ड्रेनेज में कनेक्ट करना था.
दुर्गंध इतनी तीव्र है कि गार्ड व कर्मचारी मजबूरन मुंह ढंके रहते हैं. कैजुअलिटी का निर्माण पांच लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग सेल ने किया था. आठ दिसंबर 2015 को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था. पीएमसीएच प्रबंधन ने कहा कि इसकी जानकारी इंजीनियरिंग सेल को दी गयी है.